RS Bhatti Farewell Ceremony:  बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. इसको लेकर आज पटना के मिथिलेश स्टेडियम में उनका विदाई समारोह किया गया. डीजीपी आरएस भट्टी ने शुक्रवार (30 अगस्त) को विदाई समारोह में दिए अपने भाषण में कहा कि मैं बिहार पहले कभी नहीं आया था, जब मेरी बिहार में पोस्टिंग हुई तो सबसे पहले नवगछिया के बिहपुर थाना में गया था. वहां पर हमने बहुत कुछ सीखा.


उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में कहीं पर कोई कमी नहीं है, प्रशिक्षण और सही मॉनिटरिंग रहेगी तो बिहार पुलिस देश में हर मामलों में बेहतर होगी. बिहार में काम करने से मैंने भी बहुत कुछ सीखा है, मुझे केंद्र में जाने का अवसर मिला है तो निश्चित रूप से मैं बिहार के अनुभव पर ही काम करूंगा.


आरएस भट्टी गिनाई अपनी उपलब्धि


उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस का मनोबल नहीं टूटना चाहिए. ट्रांसफर पोस्टिंग में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. मुझे पौने दो साल का वक्त मिला. सबसे पहले हमने अपने जवानों को केंद्रीय बिंदु बनाकर काम किया है. न्याय का सबसे पहला द्वार थाना है. अगर थाना सही से काम करे तो सभी काम सही होगा. मेरा यही प्रयास रहा कि थाना में कैसे अच्छे से काम हो.


अब से दो साल पहले ये नहीं हो रहा था कि कोई फोन करे और 20 मिनट के अंदर पुलिस पहुंच जाए, लेकिन हमने अपने कार्यकाल में यह काम किया है. हम खुद प्रचार नहीं करते हैं, लेकिन लोग अनुभव करते होंगे. मेरी सोच ही रहती है कि कोई थाने में आए हुए है, तो हम उनकी समस्या को कैसे दूर करें. हमने आते ही आदेश दिया कि थानों में शिकायत तुरंत लिया जाए और रिसीविंग दिया जाए. फरियादी को तंग नहीं किया जाए.


यातायात व्यवस्था में सुधार की कही बात 


उन्होंने कहा कि पहले यह शिकायत ज्यादा होती थी. मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि थानों में शिकायत की कमी आई है. हमने सभी अधिकारियों को कहा था कि जब तक इन सब समस्याओं को दूर नहीं करेंगे तो पुलिसिंग व्यवस्था सही नहीं होगी. हम देश में नंबर वन है इस बात के लिए कि जो भी शिकायत आती है, हम सबसे पहले दर्ज करते हैं.


डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आंकड़ों से मत घबराना पहले काम करो आंकड़ा खुद ब खुद सही हो जाएगा. यातायात में हमने व्यवस्था की. लोगों को परेशान नहीं करो टेक्नोलॉजी से फाइन करो. फाइन लोग दे रहे हैं, लेकिन परेशान नहीं हो रहे है. बाहर के देशों की तरह बिहार में भी लोगों को एक डायल पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड तुरंत पहुंचेगी.


ये भी पढेंः Bihar News: 'हमारे बाल बच्चे एक-एक रुपये के लिए मोहताज हैं', अनुदान के लिए मदन मोहन झा के आवास पर शिक्षकों का धरना