Bihar News: बिहारशरीफ में डायरिया के प्रकोप से हड़कंप, तीन बच्चों की मौत के बाद वार्ड में मेडिकल टीम तैनात
Diarrhea Outbreak: डायरिया से दो बच्चे की मौत गुरुवार को हुई है, उसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक में एक ही परिवार के दो बच्चे शामिल हैं.
![Bihar News: बिहारशरीफ में डायरिया के प्रकोप से हड़कंप, तीन बच्चों की मौत के बाद वार्ड में मेडिकल टीम तैनात Bihar diarrhea outbreak in Bihar Sharif medical team send in ward after the death of three children ann Bihar News: बिहारशरीफ में डायरिया के प्रकोप से हड़कंप, तीन बच्चों की मौत के बाद वार्ड में मेडिकल टीम तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/09c6edb6e59d0c8f3185b98e9ae7cebf17244178522961008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diarrhea Outbreak In Bihar Sharif: बिहार के नालंदा में इन दिनों ग्रामीण इलाके के साथ-साथ नगर निगम वार्ड में डायरिया का प्रकोप से लोग परेशान हैं. ताजा मामला बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 47 का है. यहां दर्जनों परिवार डायरिया से परेशान हैं. इतना ही नहीं इसी वार्ड में तीन बच्चों की मौत हो गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि डायरिया बीमारी से ही मौत हुई है, हालांकि अधिकारी पुष्टि दो की हो रही है.
लोगों ने नगर निगम पर उठाया सवाल
वार्ड पार्षद के नेतृत्व में पूरे इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है वार्ड में साफ-सफाई न होने और दूषित पानी पीने की वजह से ऐसी बीमारी हो रही है. दो बच्चे की मौत गुरुवार को हुई है, उसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक में एक ही परिवार के दो बच्चे भी शामिल हैं.
मृतकों की पहचान में मोती लाल पांडेय के पांच वर्षीय बेटी परिधि कुमारी और 4 साल की परी कुमारी है, जबकि कारू सिंह के 11 वर्षीय बेटे गोलू कुमार की भी डायरिया से मौत की चर्चा है. इन सभी की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में नहीं बल्कि निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था. मृतक बचे के परिजनों ने बताया कि परिधि को अचानक उल्टी होने लगी थी, उसके बाद निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था.
इसे भर्ती कराने के बाद परी की भी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, इसे भी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा कि दोनों बच्चियों को डायरिया की शिकायत है. इसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. पटना में एक-एक कर दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया. एक बच्ची अंजली की भी तबीयत खराब है, उसे इलाज के लिए शुक्रवार को भर्ती कराया है.
सदर अस्पताल में चल रहा कइयों का इलाज
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दो बच्ची की डायरिया से मौत होने की सूचना है. ग्रामीणों ने तीन की मौत होने की बात बताई है. वार्ड में मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. पूरे वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि वार्ड में डायरिया का प्रकोप कम हो. सदर अस्पताल में डायरिया का इलाज के लिए वार्ड बनाया गया है. अभी कुछ लोगों का इलाज चल रहा है कुछ लोग अपना इलाज कराकर घर चले गए हैं. डॉक्टर 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं.
बिहार शरीफ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद वार्ड में मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. अस्पताल में इलाज की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर वरीय अधिकारी से बात कर सूचना दे दी गई है, अभी भी कुछ लोग डायरिया से बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Flood: भागलपुर में तटबंध टूटने से कई गांव जलमग्न, बोले ग्रामीण- 'घरों और फसलों का क्या होगा'?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)