(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: DIG मनु महाराज ने दो दारोगा को किया सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई
मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. काम में लापरवाही बरतने को लेकर इन पुलिस अफसरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. इनके खिलाफ डीआईजी को शिकायत मिली थी.
मुंगेर: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. हर दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी बड़ी घटनाओं को सूबे के विभिन्न जिलों में अंजाम दे रहे हैं. अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में लॉ एंड आर्डर को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जा रहा है.
इसी क्रम में मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. काम में लापरवाही बरतने को लेकर इन पुलिस अफसरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. इनके खिलाफ डीआईजी को शिकायत मिली थी. फिर जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
डीआईजी मनु महाराज ने जमालपुर थाने में तैनात दारोगा शम्भू शरण झा और हेमजापुर थाने में स्थापित दारोगा बीरेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आपको बता दें पिछले सप्ताह हुई सीएम की हाई लेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने सीनियर पुलिस अफसरों को यह निर्देश दिया है कि काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों को भी नहीं बख्शा जायेगा, जो अफसर काम में कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ त्वरित एक्शन लिया और उनके विरुद्ध कारवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: स्मार्ट सिटी की रेस में कौन शहर किस पायदान पर, राजधानी पटना की रैंकिंग पर उठा सवाल ? बिहार: किसान विरोधी कानून के खिलाफ 2 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस के समर्थन में उतरेगी आरजेडी, पार्टी की ये है रणनीति