(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: DIG मनु महाराज ने 'गड़बड़ी' करने पर SHO को किया निलंबित, कहा- लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि नियम-कानून को लेकर किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हत्याकांड में निर्दोष को फंसाने और आरोपी को बचाने का प्रयास करना बिल्कुल बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है.
छपरा: बिहार के सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने छपरा जिले के डोरीगंज थाना के एसएचओ को निलंबित कर दिया है. डोरीगंज एसएचओ पर निर्दोष को हत्या के झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा था. ऐसे में मनु महाराज ने पहले पूरे मामले की जांच कराई. जांच में थानाध्यक्ष का दोष सिद्ध होने के बाद डीआईजी ने उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. निलंबित करने के साथ ही उन्होंने एसएचओ को संभल जाने की चेतावनी दी.
केस से नाम हटाने का था आरोप
बता दें कि डोरीगंज एसएचओ पर लगे आरोपों की जांच के दौरान डीआईजी मनु महाराज ने पाया कि थानेदार ने हत्याकांड के असल आरोपियों के नाम को हटाकर उनकी जगह दूसरे लोगों का नाम जोड़ दिया है. इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की.
खुद पूरे मामले की कर रहे थे जांच
मिली जानकारी अनुसार डीआईजी मनु महाराज ने खुद इस पूरे मामले की जांच की, जिसके बाद उन्होंने एसएचओ को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. इस संबंध में डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि नियम-कानून को लेकर किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हत्याकांड में निर्दोष को फंसाने और आरोपी को बचाने का प्रयास करना बिल्कुल बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है.
उन्होंने कहा कि डोरीगंज एसएचओ के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस घटना के अन्य पुलिसकर्मी भी सीख ले लें. अगर उन्होंने गड़बड़ी की तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. मनु महाराज ने कहा कि वे अब लगातार क्षेत्र में होने वाली हत्या, लूट, डकैती और अन्य आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करेंगे.
यह भी पढ़ें -
बड़ी लापरवाही: PHC के शौचालय की टंकी में फेंकी हुई मिली लाखों की दवाइयां, DM ने जांच का दिया आदेश
ओसामा शहाब ने प्रभुनाथ सिंह से की मुलाकात, बंद कमरे में घंटों की बातचीत, कयासों का दौर शुरू