बिहार: जहानाबाद में महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
इस संबंध एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के सभी महत्वपूर्ण घाटों पर दो-दो गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की गई है. घाटों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है साथ ही घाटों पर बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है.
जहानाबाद: लोक आस्था का महापर्व को लेकर जहानाबाद जिला प्रशासन काफी सजग है. पर्व को लेकर सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. इसी क्रम में गुरुवार को समाहरणालय के ग्रामप्लेक्स भवन में डीडीसी और एसडीपीओ ने जिले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए घाटों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की.
ब्रीफिंग के दौरान घाटों पर सुरक्षा को लेकर उपस्थित सभी अधिकारियों को सख्त निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचे और विधि-व्यवस्था का संधारण करें. ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि जिले में 64 छठ घाटों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ?
इस संबंध एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के सभी महत्वपूर्ण घाटों पर दो-दो गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की गई है. घाटों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. साथ ही घाटों पर बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की फिसली जुबान, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर कही ये बात यहां जानें: कौन हैं मेवालाल चौधरी जिन्हें मंत्री पद ग्रहण करने के चंद घंटों बाद ही देना पड़ा इस्तीफा