पटना: कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलने की फिराक में जुटे लोगों के खिलाफ लगातार ईओयू की टीम कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को पटना में डीएसपी रजनीश कुमार और डीएसपी भास्कर की नेतृत्व में ईओयू की टीम ने छापेमारी कर महामारी की बीच मेडिकल ऑक्सीजन के सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह 50 हज़ार रुपये में जीवन रक्षक ऑक्सीजन का सौदा करता था.
आरोपी है जिला परिषद सदस्य का बेटा
इस गिरोह का मुख्य सदस्य अबुल वफा है, जो मोहम्मद अबुल्लाह का बेटा है. मोहम्मद मुफ्फरपुर के कटरा से जिला परिषद सदस्य हैं. फिलहाल वे पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के सकुर कॉलोनी में रह रहे थे. आरोपी के आवास से एक जंबो साइज ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया है. बता दें कि अबुल वफा शास्त्रीनगर नगर स्थित यूनिक हॉस्पिटल का डायरेक्टर भी है.
दो और लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान अबुल की निशानदेही पर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें धनरुआ के धुपेन्द्र कुमार और पटनासिटी के राजू कुमार शामिल हैं. बता दें कि धुपेन्द्र को जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तब वो शराब के नशे में धुत था. ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ,जिसके बाद उसके ऊपर शराबबंदी कानून के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है.
इस कार्रवाई में ईओयू की टीम ने मिनी पिकअप से सात जंबो और दो छोटे भरे हुए सिलेंडर जब्त किए हैं. इसके साथ ही कई रेगुलेटर और एक बाइक भी जब्त की गई है. फिलहाल आरोपियों के घर की तलाशी ली जा रही है. इस पूरे मामले में शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.
यह भी पढ़ें -
गंगा शव विवादः अब आमने-सामने आई योगी और नीतीश कुमार सरकार, जानें क्या है पूरा मामला