Bihar School Holiday: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर हंगामा बरपा है. शिक्षकों में भारी आक्रोश है. दीपावली को लेकर सिर्फ एक दिन 31 अक्टूबर को छुट्टी है. 5-6 नवंबर को छठ में नहाय-खाय और खरना के दिन भी स्कूल खुले हैं. 7-8 नवंबर को छठ के लिए दो दिनों की छुट्टी दी गई है. आठ को छठ पर्व समाप्त होगा. 9 को शनिवार की छुट्टी है. पिछले साल तक दीपावली से छठ तक छुट्टी रहती थी. शिक्षक चाहते हैं कि दीपावली से छठ तक की छुट्टी दी जाए. अब शिक्षकों की इस मांग पर बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने है.


बीजेपी बोली- दीपावली से छठ तक मिले छुट्टी


बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हिंदुओं का पर्व छठ बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यह लोक आस्था और पवित्रता का पर्व है. पहले सरकारी स्कूलों में दीपावली से छठ पर्व तक छुट्टी रहती थी. इस बार बिहार सरकार ने सिर्फ दो दिनों की छुट्टी स्कूलों में दी है. इससे लोगों को परेशानी होगी. भारी संख्या में शिक्षक छठ पूजा करते हैं. बिहार सरकार दीपावली से लेकर छठ तक सरकारी स्कूलों में छुट्टी दे. 


जेडीयू ने कहा- सरकार के फैसले का साथ दें शिक्षक


इस पूरे मामले पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा देश के भविष्य स्कूली छात्रों को लेकर छुट्टियों को लेकर बिहार सरकार का जो फैसला है उसका साथ शिक्षकों को देना चाहिए. बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. विद्यालयों के परिसर को बेहतर तरीके से अनुशासित करके समय पर पाठ्यक्रम को पूरा कराया जाए. बच्चे खुद को स्पर्धाओं के लिए तैयार कर सकें. ऐसे वातावरण के लिए शिक्षक तत्पर होंगे तो इस तरह की मांगें उनकी तरफ से कम होंगी.


बता दें 2024 की अवकाश तालिका पिछले साल 27 नवंबर को ही जारी हुई थी. अब पर्व नजदीक आ रहा है इसलिए इसको लेकर हंगामा मच रहा है. बिहार युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने कहा कि दीपावली में सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी गई है. पांच और 6 नवंबर को छठ पूजा के दौरान नहाय-खाय एवं खरना के दिन भी स्कूल खुले हुए हैं. जो महिला शिक्षिकाएं छठ करती हैं वह कैसे इस बार छठ कर पाएंगी? अब देखना होगा कि आगे क्या निर्णय होता है.


यह भी पढ़ें- Good News: पटना में होगा अंतरराष्ट्रीय मैच, IPL भी खेलेंगे बिहार के खिलाड़ी, होंगी ये सारी सुविधाएं