Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस पर सिनेमा जगत के कई सिंगर बांधेंगे समा, बेहद खास है थीम, जानें कार्यक्रम का शेड्यूल
Patna News: मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार दिवस समारोह 2023 धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर विविध तरह के कार्यक्रम होंगे.
पटना: बुधवार से राजधानी में बिहार दिवस का आयोजन होना है. इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार दिवस समारोह 2023 धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर विविध तरह के कार्यक्रम होंगे. उन्होंने सभी निवासियों से इन कार्यक्रमों में पूरे उत्साह से भाग लेने की बात कही है. बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को संबोधन के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए हैं. इस बार कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर, जावेद अली, दिपाली सहाय समेत कई कलाकार समा बांधेंगे.
वहीं तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष सरकार द्वारा बिहार दिवस को और भी व्यापक और भव्य रूप से मनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कार्य योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. सभी जिलों में विविध तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. बैठक के प्रारंभ में आयुक्त, पटना प्रमंडल कुमार रवि ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के मार्ग-दर्शन से हम सब में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. सरकार के निर्देश के अनुसार पटना में बिहार दिवस समारोह का भव्य एवं आकर्षक ढंग से आयोजन होगा. सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं.
युवा शक्ति बिहार की प्रगति है थीम
बिहार दिवस समारोह के लिए गांधी मैदान का ले आउट प्लान, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण और अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए. इस साल का कार्यक्रम त्रि-दिवसीय (22-24 मार्च, 2023) होगा. बिहार दिवस, 2023 के लिए निर्धारित थीम सात निश्चय भाग-2 ‘‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’’ है. वहीं बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव द्वारा आयुक्त, जिलाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया. इस साल भी विभिन्न विभागों की ओर से तरह तरह के कार्यक्रम देखने को मिलेंगे.
शिक्षा विभाग
1 .राज्य के 70,000 सरकारी विद्यालयों में प्रभात फेरी.
2. राजधानी पटना के मुख्य मंच गांधी मैदान में सिनेमा जगत के गायक, जावेद अली, मैथिली ठाकुर, इंडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम एवं सलमान अली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
3. रविन्द्र भवन में शंभू शिखर और टीम द्वारा कवि सम्मेलन, कासिम खुर्शीद और टीम द्वारा मुशायरा एवं चंदन तिवारी द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति. होगी
4. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में तलत अजीज द्वारा गजल और नियाजी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति होगी.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
1. ललित कला अकादमी में पेंटिंग, पटना आर्ट कॉलेज में मूर्तिकला तथा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में स्क्रिप्ट राइटिंग की कार्यशाला का आयोजन होगा.
2. पटना स्थित मोना सिनेमा हॉल में तीन दिनों तक चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन होगा. ये आमजन के लिए मुफ्त होगा, लेकिन इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकटों का वितरण होगा
3. बिहार म्यूजियम में लगेगी महिला लोक कलाकारों की कलाओं की प्रदर्शनी. इसके साथ ही स्कूली बच्चों का पूरे राज्य के म्यूजियम का निःशुल्क भ्रमण होगा.
4. प्रत्येक प्रमंडल के एक जिले में बच्चों द्वारा हेरिटेज वॉक होगा.
इसके अलावा अन्य विभागों से तरह तरह की चीजें होंगी. बिहार दिवस हर साल मनाया जाता है. बीते साल भी इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Commerce Toppers 2023: कॉमर्स में सौम्या ने किया बिहार टॉप, सभी छात्रों को शिक्षा मंत्री ने दी बधाई