पटना: आज 109वां बिहार दिवस है. हर साल 22 मार्च को बिहार की स्थापना दिवस को 'बिहार दिवस के रूप मनाया जाता है. ऐसे में सीएम नीतीश ने ट्वीट कर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. जय हिंद-जय बिहार"





इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी, धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, वीरों की कर्मभूमि, ज्ञान, कर्म, संस्कृति, सद्भावना और समरसता की पावन भूमि रही है. इतिहास सुनहरा, मेधा की धरा प्रकृति का उपहार, संभावनाएँ अपार, यह है हमारा बिहार. बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.





बता दें कि कोरोना की वजह से इस बार भी बिहार दिवस पर किसी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं किया गया है. सरकारी स्कूलों में भी किसी भी तरह के कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में सीएम नीतीश 11 बजे राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित के ज्ञान भवन के बाबू सभागार से बिहारवासियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. वहीं, राज्यपाल फागू चौहान भी बिहार की जनता को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें - 


सरकारी अस्पताल की शिलापट्ट से CM नीतीश का नाम नदारद, सवाल पूछने पर डिप्टी CM ने दी सफाई



बिहार के इस गांव में लोग नहीं जाते हैं थाने और कोर्ट, खुद में ही बैठक कर सुलझा लेते हैं सारा मामला