Bihar News: बिहार के लगभग सभी जिलों में गुरुवार (19 सितंबर) की सुबह डीएम-एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. राज्य के कारा महानिरीक्षक के कार्यालय से मिले निर्देश के बाद जिलों में टीम बनाकर यह छापेमारी की गई है. मोबाइल, नशीले पदार्थ आदि को लेकर यह छापेमारी की गई है. मुख्यालय के निर्देश पर इसके पहले भी इस तरह की छापेमारी जेलों में होती रही है.


छपरा मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई. हालांकि यहां से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. बताया जाता है कि सुबह 6:30 से 08:30 तक छापेमारी चली है. वहीं बेगूसराय मंडल कारा में भी छापेमारी हुई. बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी मनीष के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में जेल से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. हालांकि छोटे-मोटे चाकू आदि पुलिस को जरूर मिले हैं. इस संबंध में जेल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है. डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि छापेमारी के साथ-साथ जेल का निरीक्षण भी किया गया. इसमें कैदियों को दी जा रही सुविधाओं एवं अन्य चीजों का भी अवलोकन किया गया है.



उधर खगड़िया मंडल कारा में भी डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इसके अलावा नालंदा में सुबह-सुबह हुई छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया. कई कैदी अभी सो ही रहे थे कि पता चला कि जेल में छापेमारी हो रही है. नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी, एसडीएम, डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी इस रेड के दौरान मौजूद रहे. इसके अलावा उधर मधुबनी में भी छापेमारी हुई है.


बेतिया में जेल के एक-एक वार्ड की हुई तलाशी


बेतिया मंडल कारा में डीएम दिनेश राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान जेल के एक-एक वार्ड की तलाशी ली गई. डीएम के साथ एसपी ने भी निरीक्षण किया. छापेमारी के दौरान डीएम ने कहा कि जेल से एक मोबाइल नंबर मिला है जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.


सहरसा मंडल कारा में भी सुबह-सुबह छापेमारी की गई. इस दौरान जिलाधिकारी वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु कुमार, एसडीओ प्रदीप झा, एसडीपीओ आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजित कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ ही आरा, वैशाली, समस्तीपुर समेत बाकी अन्य जिलों में भी मुख्यालय के निर्देश पर छापेमारी हुई है.


यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे का NDA पर हमला, प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से की ये मांग