अरवल: बिहार के अरवल जिले की डीएम जे प्रियदर्शनी ने जिले के करपी प्रखंड के बेलखारा पंचायत के पंचायत सचिव दिलीप पासवान को निलंबित कर दिया है. दरअसल, पंचायत सचिव का बीते दिनों सोशल मीडिया पर नल-जल योजना में चेक काटने के बदले पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित किया गया है.


बता दें कि मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने पंचायती राज पदाधिकारी और करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी से वायरल वीडियो की जांच करवाई थी. जांच के बाद पदाधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कार्य के बदले पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत लिया गया, जिससे राज्य सरकार और जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. जांच रिपोर्ट मिलते ही जिलाधिकारी ने अविलंब पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की.


घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल


बता दें कि नल जल योजना में घूस लेते अरवल जिले के पंचायत सचिव का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल था. इस वीडियो में पंचायत सचिव चेक काटने के नाम पर बेलखारा पंचायत के वार्ड नंबर-10 के वार्ड सदस्य से कमीशन लेते दिखाई दे रहे थे. इस दौरान वे दूसरे वार्ड सदस्य को भी अगले दिन आकर चेक कटवा लेने की बात कहते सुनाई दे रहे थे.


हालांकि, वीडियो 3 महीने पुरानी बताई जा रही है. लेकिन बीते दिनों इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. वायरल वीडियो में करपी प्रखंड के बेलखारा पंचायत के पंचायत सचिव दिलीप पासवान पैसे लेते और उसकी गिनती करते नजर आ रहे थे. पंचायत सचिव को करपी प्रखंड के 3 पंचायतों का प्रभार मिला हुआ था.


यह भी पढ़ें - 


सरकारी अस्पताल की शिलापट्ट से CM नीतीश का नाम नदारद, सवाल पूछने पर डिप्टी CM ने दी सफाई

बिहार के इस गांव में लोग नहीं जाते हैं थाने और कोर्ट, खुद में ही बैठक कर सुलझा लेते हैं सारा मामला