आरा: कोरोना काल में मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों के खिलाफ लगातार संक्रमण की वजह से दम तोड़ रहे मरीजों के परिजनों का गुस्सा फूट रहा है. इधर, परिजनों का आक्रोश झेल रहे डॉक्टर विभाग और प्रसाशन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार के आरा जिले के सदर अस्पताल का है, जहां बीती रात इलाज कराने आई एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों ने दी चेतावनी
परिजनों का गुस्सा देख कर इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भाग खड़े हुए. उन्होंने छुप कर किसी तरफ खुद को आक्रोशित परिजनों के प्रकोप से बचाया. जूनियर डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर हमें सुरक्षा और सम्मान नहीं मिलेगा, तो काम नहीं कर पाएंगे. वहीं, पीड़ित डॉक्टर ने भी हाथ जोड़कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पीड़ित डॉक्टर ने कहा कि मरीज क्रिटिकल कंडीशन में आते हैं. चाहते हुए हम उन्हें नहीं बचा पाते हैं. इसके बाद परिजन हमें टारगेट करते हैं. कल रात की घटना के संबंध में डॉक्टर ने बताया कि महिला को लेकर परिजन आए, स्थिति काफी खराब थी. 5 मिनट के अंदर मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी. सभी मेडिकल स्टाफ ने भाग कर जान बचाई.
डॉक्टर की मानें तो अक्रोशित परिजन डॉक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस का भी उन्हें कोई डर नहीं था. ऐसे में अगर उन्हें कुछ होता है तो प्रशासन उसकी जिम्मेवार होगी. पीड़ित डॉक्टर ने नम आंखों से कहा कि हाथ जोड़कर अपील है कि हमारी सुरक्षा का इंतजाम किया जाए. खौफ में रहकर हम लोग काम नहीं कर सकते. अगर सुरक्षा नहीं दे सकते तो छुट्टी दे दें.
यह भी पढ़ें -
बिहार: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई, जाना पड़ेगा जेल