नालंदा में डबल मर्डर, मामूली विवाद में दो लोगों की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पहुंचे डीएसपी सदर ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सभी दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुटी है.
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में गुरुवार को फिर एक बार डबल मर्डर की घटना सामने आई है. घटना जिले के सारे थाना क्षेत्र के हरगांवां गांव की है, जहां मामूली विवाद में दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. मिली जानकारी अनुसार गरुवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर पहले एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.
पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार
इस घटना से नाराज अधेड़ के परिजनों ने थोड़ी देर बाद आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी. गांव में एक साथ दो लोगों की हत्या के बाद सनसनी फैल गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्ष के कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.
मामूली विवाद में घटना को दिया अंजामवहीं, पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मामले की जांच के लिए मौके पहुंचे डीएसपी सदर ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सभी दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुटी है.
24 घंटे में 4 लोगों की हत्या
पुलिस के अनुसार मृतकों में छोटे यादव और रामावतार यादव शामिल हैं. बता दें कि महज 24 घंटे के अंदर नालंदा जिले के थरथरी और सारे थाना क्षेत्र में 4 लोगों की हत्या हो चुकी है. इससे पहले बीते दिनों भी जिले के बिंद थानाक्षेत्र में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें -
क्या NDA में बने रहेंगे चिराग पासवान? सीएम नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान इंडियन रेलवे को सौंपी गयी बिहार की वैश्विक धरोहर, 1930 में हुआ था निर्माण