Bihar Double Murder: रोहतास में विवाद के बाद युवक की हत्या, गोली मारने वाले को भी लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
Murder in Rohtas: घटना के पीछे पैसे को लेकर विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों में कोहराम मचा है.
रोहतास: डेहरी मुफस्सिल थाना के जमुहार और कंचनपुर के पास पैसे के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं गोली मारने वाले को भी लोगों ने पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला. घटना गुरुवार सुबह की है. दोनों शव को फिलहाल जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखा गया है. वहीं डेहरी और सासाराम की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. मृतकों की पहचान सत्येंद्र सिंह और अनिल यादव के रूप में की गई है. दोनों कंचनपुर के ही रहने वाले थे.
गोली चलाने वाले शख्स अनिल यादव की उम्र 32 वर्ष के आसपास बताई जा रही हैं वहीं सत्येंद्र सिंह की उम्र 36 वर्ष के आसपास थी. परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पहले धनकाढ़ा के पूर्व सरपंच अनिल यादव और सत्येंद्र सिंह में झगड़ा हुआ. दोनों में मारपीट हुई. इसी बीच अनिल यादव ने सत्येंद्र सिंह को गोली मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में तनाव
इधर, घटना के बाद लोगों ने अनिल सिंह को पकड़ लिया. इसके बाद लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस कैंप कर रही है. घटना को लेकर सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वो पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस जांच कर रही है कि मामला क्या है. जांच के बाद स्पष्ट होगा. कहा कि डेहरी अनुमंडल के अंतर्गत डेयरी मुफस्सिल आता है, इसलिए यह उनका क्षेत्र नहीं है. विशेष जानकारी पुलिस अधीक्षक दे सकते हैं. वह वरीय अधिकारी के निर्देश पर यहां पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- Vaishali Bus Accident: हाजीपुर में बस हादसा, दो लोगों की मौत, दर्जन भर घायल, छठ में घर लौट रहे थे मजदूर