शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतका के पिता राजेंद्र प्रसाद ने बरबीघा के ही मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बिहार के नालंदा जिले के इटौरा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया कि 12 मार्च, 2019 को उन्होंने अपनी बेटी सुषमा कुमारी की शादी शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी ललन प्रसाद के बेटे ललित कुमार से की थी.


पैसों के लिए करते थे प्रताड़ित


विवाहिता के पिता की मानें तो शादी के समय दहेज के रूप में उन्होंने 7 लाख रुपये नकद सहित अन्य सामान दिए थे. शादी के समय वर पक्ष वालों ने लड़के के नौकरी करने की बात कही थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद लड़का बेरोजगार हो गया और सुषमा पर मायके से बिजनेस के लिए चार लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा. इस बात को लेकर ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.


इधर, बीते दिनों जब सुषमा के पिता ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो आवेश में आकर ससुराल वालों ने 18 मई की रात की गला दबाकर, उसकी हत्या कर दी और आननफानन बाढ़ में दाह संस्कार भी कर दिया. वहीं, पिता को ये सूचना दी कि बाथरूम में पैर फिसल कर सुषमा गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 


घटना की जांच में जुटी पुलिस


हालांकि, मृतका के भाई संतोष कुमार ने बताया कि वह बाढ़ श्मशान घाट पर पहुंचा था. शव देखने से साफ पता चल रहा था कि गला घोंटकर हत्या की गई है. फिलहाल इस मामले में मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. मिशन ओपी के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्दी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


बिहार: स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर बोले सुशील मोदी- एक-दो दिन का काम नहीं, सुधारने में समय लगेगा


तेजस्वी यादव की नीतीश कुमार को नसीहत, कोरोना काल में राजनीति करने के बजाय विपक्ष से लें मदद