कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली के पास सोमवार के अहले सुबह एनएच 2 पर अधिकारियों की नजर से बचकर भागने के चक्कर में बालू लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने की वजह से ड्राइवर उसी में फंस गया. इधर, घटना की सूचना पाकर एनएचएआई के कर्मचारी और ग्रामिण मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को रेस्क्यू करने में जुट गए.


दो घंटे की मेहनत के बाद किया रेस्क्यू


एनएचआई कर्मियों द्वारा पहले ट्रक पर लदे बालू को खाली कराया गया, जिसके बाद करीब दो घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया. रेस्क्यू करने बाद ड्राइवर को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. इधर, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-2 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.


पुलिस से बचकर भाग रहा था ड्राइवर


जाम की सूचना पाकर मोहनिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया. दरअसल, बीती रात ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ने के लिए अधिकारियों द्वारा एनएच-2 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही अधिकारी रात में ड्यूटी बदलने के दौरान वहां से हटे पीड़ित ड्राइवर नज़र बचाकर भागने लगा. लेकिन, रफ्तार अधिक होने की वजह से वह हादसे का शिकार हो गया.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


इस संबंध में मोहनिया थाना प्रभारी राम कल्याण यादव ने बताया ड्राइवर को रेस्क्यू कर लिया गया है. फिलहाल वो ठीक है. वहीं, हंगामे के बारे में उन्होंने कहा कि ट्रक पलटने के बाद ग्रामीणों द्वारा ओवरलोडेड ट्रक के परिचालन की शिकायत को लेकर सड़क जाम कर दिया गया था. ऐसे में उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे जिलाधिकारी से इस शिकायत करें क्योंकि वो ही संज्ञान लेंगे.


यह भी पढ़ें -


भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- बचा लें अपनी पार्टी, मकर संक्रांति के बाद....

ASI की मूंछ के फैन बन गए DIG मनु महाराज, जमकर की तारीफ, फिर दिया इनाम