मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में बीती रात तेज रफ्तार मारुति कार कमला पुल से नीचे जा गिरी. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात शराब तस्कर पूर्वी भाग से उक्त मारुति कार में शराब तस्करी कर कमला पुल के रास्ते जयनगर आ रहे थे. लेकिन घना कोहरा और खराब मौसम के कारण, वाहन चालक ने गाड़ी मोड़ने के क्रम में नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नदी में लगभग बीस फीट नाचे जा गिरा.


सूत्रों की मानें तो वाहन का इस्तेमाल शराब तस्करों द्वारा शराब तस्करी के लिए किया जाता था. ऐसे में वाहन के पुल से नीचे नदी में गिरने के बाद शराब तस्कर गैंग के लोग गाड़ी का शीशा तोड़कर सारी शराब लेकर भाग निकले.


बता दें कि बीती रात मधुबनी एसपी भी जयनगर में ही थे. ऐसे में सभी पुलिसकर्मी थाने में थे. इस बात का फायदा उठाकर शराब तस्कर नेपाल से लाई गई शराब खपाने के फिराक में थे, लेकिन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उनके प्लानिंग पर पानी फिर गया. सूत्रों की मानें तो कार में सवार लोग कार का शीशा तोड़कर भाग निकले.


फिलहाल पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. आपको बता दें कि जिस स्थान पर घटना घटी है, वहां से नेपाल सीमा महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है.