बिहार: जमीनी विवाद में दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप
दवा व्यावसायी विवेक कुमार का लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद में बदमाशों ने विवेक के घर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
![बिहार: जमीनी विवाद में दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप Bihar: Drug shopkeeper shot dead in ground dispute, stirred up after video surfaced ann बिहार: जमीनी विवाद में दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08002640/Motihari.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र कबपूर्वी पंचायत के मंझार गांवकी है, जहां भूमि विवाद में एक दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दिनदहाड़े की गई हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसने जिले के प्रशासनिक व्यावस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.
बीच बचाव के लिए गयी पत्नी
मिली जानकारी अनुसार मृतक दवा दुकानदार का नाम विवेक कुमार है, जिसका बीते कुछ सालों से भूमि विवाद चल रहा था. घटना के लाइव वीडियो में सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से दवा दुकानदार की शरीर में बंदूक सटाकर एक व्यक्ति गोली मार देता है. वीडियो में अपने पति का बीच बचाव करने आयी उसकी पत्नी भी दिखाई पड़ रही है.
क्या है पूरा मामला?
घटना के संबंध में बताया गया कि दवा व्यावसायी विवेक कुमार का लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद में बदमाशों ने विवेक के घर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)