(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna News: सड़क पर तमाशा कर रहा था IGIMS का शराबी डॉक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि सड़क पर कोई शख्स हंगामा कर रहा है. मारपीट की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को भीड़ से बचाकर अस्पताल ले गई.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पुलिस ने शराबी डॉक्टर को गिरफ्तार किया. डॉक्टर की पहचान भरत भूषण के रूप में की गई है, जो आईजीआईएमएस के गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में बतौर सर्जन पदस्थापित है. बता दें कि गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने खोजा इमली के पास से नशे में धुत डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा कर रहा है.
डॉक्टर को भेजा गया जेल
ऐसे में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ ले गई और अस्पताल में उनका इलाज कराया. इसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर आई और ब्रेथ एनालाईजर से उनके शराब पीने की पुष्टि की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गाय और सारी कागजी कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि सड़क पर कोई शख्स हंगामा कर रहा है. मारपीट की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे शख्स को भीड़ से बचाकर अस्पताल ले गई. यहां इलाज के दौरान उसके मुंह से शराब की बदबू आई, ऐसे में ब्रेथ एनालाईजर से उसकी जांच की गई. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शख्स सराकरी अस्पताल का डॉक्टर है.
यह भी पढ़ें -