मुजफ्फरपुर: बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब पीने और बेचने का काम धड़ल्ले से जारी है. इसके साथ ही शराब के नशे में धुत बदमाशों द्वारा उत्पात मचाने का सिलसिला भी जारी है. ताजा मामला सूबे के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाने क्षेत्र के तुर्की ओपी का है, जहां NH-77 स्थित एक लाइन होटल में शराब के नशे में धुत बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं, होटल मालिक और कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.


पुलिस के सामने भी की मारपीट


इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बावजूद बदमाशों ने मारपीट बंद नहीं की, जिसके बाद पुलिस ने मौके से एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके से आरोपी की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किया गया आरोपी पूर्व में भी कई मामले में आरोपी रह चुका है.


होटलकर्मी ने कही ये बात


घटना के संबंध होटल के कर्मचारी ने बताया कि देर रात हरियाणा नंबर की एक कार से पहुंचे बदमाशों ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर होटल के मालिक विकास कुमार के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि हथियार का भय दिखा कर अपनी धाक जमाने भी कोशिश की.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


इधर, इस पूरे मामले में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि होटल के मालिक के साथ मारपीट और हथियार प्रदर्शन की बात सामने आयी है. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी की पूर्व के सभी कांड का सत्यापन कर कार्रवाई में जुट गई  है. हथियार को भी ज़ब्त कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें - 


आरक्षण को लेकर CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा- केंद्र में भी लागू हो बिहार का 'आरक्षण फार्मूला'

जगदानंद सिंह के भड़कने के बाद हरकत में आया प्रशासन, DM ने खुद सड़क का किया मुआयना