गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शराब के नशे में एक युवक ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार की है. बताया जा रहा है कि पंचदेवरी बाजार में रविवार को पड़ोस का युवक शराब के नशे में पहुंचा और अपनी भाभी के साथ गाली-गलौज करने लगा.
पीड़ित महिला ने कही ये बात
इस दौरान विरोध करने पर नशे में धुत युवक ने अरविंद कुमार की पत्नी कुसुम देवी, पुत्री सोनम कुमारी और पुत्र राजकुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. शोर मचाने पर आस पास के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद आरोपित युवक फरार हो गया. वहीं, अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायलों का आरोप है कि आरोपित युवक शराब के नशे में आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट करता है. पुलिस ने इस मामले में घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बिहार में लागू है शराबबंदी कानून
बता दें कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. शराबियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुद शराबबंदी कानून के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए समाज सुधार अभियान पर निकल पड़े हैं. लेकिन इन सब कार्यों के बावजूद शराब तस्कर और शराबी बाज नहीं आ रहे. वे तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर शराब की तस्करी करने और पीने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें -
Muzaffarpur blast: घायलों का हाल जानने पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा, पीड़ित परिजनों को दिया ये आश्वासन