Bihar Crime: मजबूर था बेटा भाग नहीं पाया, कैमूर में शराब के नशे में चूर पिता ने चाकू गोदकर कर दी हत्या
Father Stabbed Disabled Son: मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई दिव्यांग था, जिस कारण वह घर में ही रह गया. हम लोग भाग गए. अंदाजा नहीं था कि वह हत्या कर देंगे.

Kaiumr News: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखिलासपुर गांव के में शुक्रवार को एक शराबी पिता ने शराब के नशे में चूर होकर अपने ही 14 वर्षीय दिव्यांग बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी. उससे भी उसका जी नहीं भरा तो उसके अंगों पर कई जगह चाकू से वार किया. घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
14 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार की हत्या
जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा. वहीं आरोपी पिता की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई. मृत किशोर भभुआ थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव के विनोद राम का 14 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार बताया जा रहा है. मृतक के भाई भीष्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा छोटे भाई आजाद को शराब के नशे में पापा ने गला दबाकर हत्या कर दी. आंख भी फोड़ दी.
मृतक के भाई ने बताया कि हमको और हमारी मम्मी को भगा दिए थे और मेरा भाई दिव्यांग था, जिस कारण वह घर में ही रह गया. हम लोग को अंदाजा नहीं था कि वह हत्या कर देंगे. जब मम्मी घर गई तो घटना की जानकारी हुई. फिर 112 की पुलिस को बुलाया गया पोस्टमार्टम कराने के लिए हम लोग आए हुए हैं.
डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया
इस मामले में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया अखिलासपुर गांव के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले विनोद राम ने अपने 14 वर्षीय विकलांग बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है. शरीर के अंगों पर कई जगह चाकू से भी गोदने के निशान मिले हैं. पत्नी और बड़े बेटे के साथ भी झगड़ा कर रहा था तो वह लोग भाग गए. यह दिव्यांग था, जिस वजह से भाग नहीं पाया. फिलहाल आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के नवादा में अनियंत्रित होकर टैंपो पलटी, शिक्षक और शिक्षिकाएं जख्मी, दो की हालत गंभीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
