बिहार: ऑर्केस्ट्रा के दौरान दबंग मुखिया ने दोस्तों के साथ मिलकर की ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग, हाल ही में मिली है जमानत
कुछ साल पहले अमित सिंह के घर से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया था. इस मामले में वे कई महीनों तक जेल में थे और जेल से ही पिछला पंचायत चुनाव लड़कर फिर से मुखिया चुने गए थे.
रोहतास: बिहार के रोहतास से बुधवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जिले के बिक्रमगंज के एक मुखिया अपने साथियों के साथ मिलकर काराकाट के संसार-डिहरी में आयोजित ऑर्केस्ट्रा दौरान जमकर हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कार्यक्रम के दौरन एक तरफ सभी कार्बाइन राइफल और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं और दूसरी तरफ मंच पर नर्तकी थिरक रही है.
वायरल वीडियो जिले के काराकाट के संसार-डिहरी गांव की बताई जा रही है. मिली जानकारी अनुसार वीडियो बीते रात की है और ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला शख्स बिक्रमगंज के शिवपुर का मुखिया अमित सिंह है.
बता दें कि कुछ साल पहले अमित सिंह के घर से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया था. इस मामले में वे कई महीनों तक जेल में थे और जेल से ही पिछला पंचायत चुनाव लड़कर फिर से मुखिया चुने गए थे. मुखिया अमित सिंह विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने काराकाट सीट चुनाव लड़ा था और विधानसभा पहुंचने की कोशिश की थी.
बाहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की इलाके में जमकर चर्चा है. अब देखना है कि रोहतास पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है. मालूम हो कि हर्ष फायरिंग पर सरकार ने पूर्ण तरीके से रोक लगाया है क्योंकि शादी विवाह या अन्य समारोह के दौरान की जाने वाली हर्ष फायरिंग में लोगों की जान जा रही है. लेकिन सरकार की मनाही के बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार: राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुशील कुमार मोदी करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित ये नेता रहेंगे मौजूद बिहार में कोरोना जांच कराना हुआ सस्ता, विभाग ने निर्धारित की RT-PCR जांच की रेट, अब लगेंगे इतने पैसे