मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में पुलिस जवान बाइक सवार शख्स के सामने के हाथ जोड़कर खड़ा दिखाई पड़ रहा है. वायरल फोटो की जब जांच की गई तो पता चला कि फोटो मोतिहारी के ढाका थाना क्षेत्र का है और बाइक सवार के सामने हाथ जोड़कर खड़ा पुलिस जवान ढाका थाना में पदस्थापित दारोगा चंदन कुमार हैं.



बाइक सवार को देखकर हैरान हो गए दारोगा जी


दरसअल, शनिवार को विधी व्यवस्था के मद्देनजर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाई गयी थी. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जा रहे लोगों को दण्डित किया जा रहा है. इसी दौरान जिले के चिरैया से एक व्यक्ति बाइक पर 7 लोगों के साथ सवार होकर वहां गुजर रहा था. उन्हें देखकर दारोगा चंदन कुमार अचंभित रह गए और युवक को दण्डित करने के बजाए उसके सामने हाथ जोड़ खड़े हो गए.


एक बाइक पर सवार थे सात लोग


दारोगा चंदन कुमार हाथ जोड़कर शख्स से अपील करने लगे कि ऐसा खतरा ना उठाए. इसी दौरान किसी ने तस्वीर खिंच की और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फ़ोटो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार एक शख्स अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ बाइक से जा रहा है. इधर, जब इस मामले में दारोगा जी से बात की तो वे कुछ नही बोलने से बचते दिखे.


यह भी पढ़ें -


JDU सांसद ललन सिंह का दावा- भूपेन्द्र यादव चाह लें तो RJD का हो जाएगा विलय

RJD विधायक के बिगड़े बोल, भगवान शिव और देवी दुर्गा पर की अभद्र टिप्पणी