ED Raids At Former MLA Gulab Yadav: मधुबनी के झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के झंझारपुर प्रखंड स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी हुई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झंझारपुर के ग्राम गंगापुर, पटना एवं पुणे आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है. पैतृक आवास के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. गुलाब यादव की पुत्री बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद अध्यक्ष हैं, जबकि पत्नी अंबिका गुलाब यादव मधुबनी से एमएलसी हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई
बताया जा रहा है कि ईडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है. सुबह 5 बजे ही टीम आवास पर पहुंची थी. घर में गुलाब यादव नहीं थे, जिसके बाद ईडी ने बेटी और पत्नी से पूछताछ शुरू की. खबर ये भी है कि ईडी की कार्रवाई बिहार के एक सीनीयर अधिकारी के घर पर भी चल रही है. बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर भी रेड पड़ी है. संजीव हंस ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं. गुलाब यादव और संजीव हंस मित्र हैं. दोनों के ऊपर एक ही महिला ने रेप का केस दर्ज किया था. कोर्ट में रेप केस पर ट्रायल चल रहा है.
साल 2015 से 2020 तक तक रहे विधायक
आपको बता दें कि गुलाब यादव झंझारपुर से वर्ष 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे सह वर्तमान में बिहार सरकार में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को चुनाव में हराया था. उसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 विधायक रहते हुए आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था.गुलाब यादव 2019 का चुनाव करीब 3 लाख से अधिक वोट से हार गए थे. उसके बाद उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव 2021 में जिला परिषद में चुनाव जीतकर 3 जनवरी 2022 को जिला परिषद की अध्यक्ष बनीं. साथ ही उसी वर्ष अप्रैल 2022 में ही गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव भी मधुबनी से एमएलसी चुनी गईं.