ED Seized Jewelry And Cash: पटना ईडी ने बीते बुधवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद अब ईडी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि उनके करीबी के घर से क्या-क्या मिला है. ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएएस के सहयोगियों के घर से लाखों के जेवरात और सोने के सिक्के और आभूषण बरामद हुए हैं. कुछ दस्तावेज और नकदी भी जब्त की गई.
पांच स्थानों पर चलाया गया तलाशी अभियान
ईडी ने जानकारी देते हुए लिखआ, "ईडी, पटना ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत संजीव हंस, आईएएस और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10.09.2024, 11.09.2024 और 12.09.2024 को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 05 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. धन-शोधन गतिविधियों में उनकी संलिप्तता और सहायता के लिए संजीव हंस, आईएएस के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर तलाशी ली गई. तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न अपराध-संकेती दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य, 87 लाख रुपये की अस्पष्टीकृत नकदी , 11 लाख रुपये (लगभग) की कीमत के 13 किलोग्राम चांदी के सिक्के और 1.5 करोड़ रुपये (लगभग) के 2 किलोग्राम सोने के सिक्के और आभूषण बरामद करके जब्त किए गए हैं"
संजीव हंस के ठिकानों पर भी हुई थी छापेमारी
बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी संजीव हंस का यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है. संजीव हंस पर अपने पद का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर अवैध धन अर्जित करने का आरोप है. इस मामले में जांच जारी है. 16 जुलाई 2024 को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. दिल्ली, पुणे और बिहार समेत कई जगहों पर ये छापेमारी हुई थी. ईडी ने संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में नेताओं के बीच 'वीडियो गेम', आरजेडी के बाद अब जेडीयू के मंत्री ने भी जारी किया Video