पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यालय में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की. ईडी की 4 सदस्यीय टीम ने सुबह 8 बजे से छापेमारी शुरू की. पूर्णिया के अलावा बिहार के दरभंगा जिले में पार्टी के सचिव सनाउल्लाह के दफ्तर में भी ईडी की छापेमारी हुई है. सारा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है.
पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना अंतर्गत राजा बाड़ी स्थित पीएफआई के प्रदेश कार्यालय में ईडी ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि ईडी के चार अधिकारी पटना से आए थे और सुबह से ही पीएफआई के कार्यालय में जांच पड़ताल कर रहे थे. इसे लेकर आसपास के लोग भी कार्यालय के बाहर उत्सुकता से छापेमारी के नतीजों की जानकारी के लिए खड़े थे. इधर, छापेमारी के दौरान खजांची हाट और सहायक खजांची थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी.
छापेमारी के दरमियान बीच-बीच में ईडी के अधिकारी पीएफआई के लोगों को अंदर बुलवा कर उनसे पूछताछ भी कर रहे थे. हालांकि, इस दौरान किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. जांच में क्या मिला ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मालूम हो कि विवाद और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का रिश्ता शुरू से ही रहा है. पहले सीएए-एनआरसी आंदोलन के वक़्त फंडिंग को लेकर तो अब किसान आंदोलन में समर्थन को लेकर पार्टी चर्चा में है. मिली जानकारी अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने छापेमारी की है. सीमांचल में सीएए -एनआरसी के खिलाफ चले आंदोलन में पीएफआई की सक्रिय भूमिका रही थी और तब भी फंडिंग को लेकर सवाल उठे थे.
ये भी पढ़ें-
बिहार: गया में बिना नोटिस दिए मकान तोड़े जाने के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन, कही ये बात
Bihar Politics: बिहार बीजेपी के इस फैसले से फिर एक बार गरमाई सूबे की सियासत, जमकर हो रही बयानबाजी