कभी ठेले पर खाया... कभी खरीदी सब्जी, ट्रेन में सफर कर निरीक्षण करने पहुंच गया ये अधिकारी, कौन है IAS डॉ. एस सिद्धार्थ?
IAS S Siddharth: डॉ. एस. सिद्धार्थ 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. डॉ. एस सिद्धार्थ के पास कई डिग्रियां हैं. वह एक प्रशिक्षु पायलट भी रहे हैं.
![कभी ठेले पर खाया... कभी खरीदी सब्जी, ट्रेन में सफर कर निरीक्षण करने पहुंच गया ये अधिकारी, कौन है IAS डॉ. एस सिद्धार्थ? Bihar Education Department ACS IAS Dr. S Siddharth Buying Vegetables Travel With Train Who is IAS S Siddharth ANN कभी ठेले पर खाया... कभी खरीदी सब्जी, ट्रेन में सफर कर निरीक्षण करने पहुंच गया ये अधिकारी, कौन है IAS डॉ. एस सिद्धार्थ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/0fcc36e083f2babbdc07df144a16165d1720152051177169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Education Department ACS Dr. S Siddharth: बिहार सरकार का शिक्षा विभाग पिछले एक-दो सालों से काफी सुर्खियों में बना हुआ है. कड़क मिजाज के आईएएस केके पाठक (KK Pathak) ने शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाली तो उन्होंने काफी बदलाव किए. शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरे इसको लेकर वे हर जिले में खुद पहुंच रहे थे. जैसे वो चर्चा में थे कुछ वैसे ही उनकी जगह अपर मुख्य सचिव के पद पर जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ भी सुर्खियों में आ गए हैं. हालांकि ये कड़क मिजाज नहीं बल्कि सादगी और अलग अंदाज के लिए चर्चा में हैं. आईएएस अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ के बारे में जानिए.
डॉ. एस. सिद्धार्थ 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से सूचना प्रौद्योगिकी में डॉक्टरेट की डिग्री (पीएचडी) प्राप्त की. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (1987) से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) किया है. भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (1989) से एमबीए भी किया था. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में उन्होंने अपनी दूसरी पीएचडी भी की है.
बिहार में संभाल चुके हैं कई अहम पद
एस सिद्धार्थ की बात की जाए तो वह अभी कैबिनेट सचिव हैं, शिक्षा के अपर मुख्य सचिव भी हैं. इसके साथ साथ ही कई अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास हैं. वो एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के निदेशक भी रहे हैं.
फोटोग्राफी और पेंटिंग का है शौक
डॉ. एस सिद्धार्थ के पास कई डिग्रियां हैं. वह एक प्रशिक्षु पायलट भी रहे हैं. फ्लाइट उड़ाते हुए कई वीडियो और फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्हें फोटोग्राफी और पेंटिंग का भी शौक है. कई बार वह सड़कों पर अकेले घूमने भी निकल जाते हैं. पत्नी के साथ बुलेट पर भी घूमने निकल जाते हैं. फुटपाथ पर सेविंग और रिक्शा की सवारी कर चुके हैं. रोड पर सब्जी भी खरीदते दिखे हैं. छठ में ठेकुआ भी बनाते हैं. इसकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने 29 साल से अधिक के लंबे करियर में मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद और लोहरदगा के डीएम के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने भारत सरकार में भी उद्योग मंत्रालय के निदेशक के रूप में कार्य किया है. मुख्यमंत्री बिहार के सचिव, शहरी विकास सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, ग्रामीण निर्माण विभाग, श्रम सचिव और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के रूप में भी काम किया है.
अभी बीते गुरुवार (04 जुलाई) को डॉ. एस सिद्धार्थ ट्रेन में सफर कर आरा पहुंच गए थे. यहां स्कूलों में जाकर निरीक्षण किया था. बच्चों से और शिक्षकों से व्यवस्था के बारे में पूछा था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: केके पाठक से एक कदम आगे निकले शिक्षा विभाग के नये ACS, चर्चा में है स्कूल निरीक्षण का खास अंदाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)