KK Pathak: 'कोई दिक्कत तो नहीं...', जब रात में अचानक पहुंच गए ACS केके पाठक, मच गया हड़कंप
ACS KK Pathak: बीपीएससी टीआरई-2 परीक्षा में सफल हुए शिक्षकों को घोघरडीहा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां ट्रेनर और शिक्षकों से केके पाठक ने मुलाकात की.
मधुबनी: शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक (KK Pathak) गुरुवार (8 फरवरी) की रात करीब आठ बजे मधुबनी के घोघरडीहा पहुंचे. रात में अचानक पहुंचकर केके पाठक ने घोघरडीहा में टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. केके पाठक ने टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के चप्पे-चप्पे का भ्रमण कर हालत देखी. उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार और अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. केके पाठक के पहुंचने से विभागीय पदाधिकारियों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया. आज शुक्रवार (9 फरवरी) को भी केके पाठक मधुबनी में ही रहेंगे.
बीपीएससी टीआरई-2 परीक्षा में सफल हुए शिक्षकों को घोघरडीहा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. केके पाठक ने प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से बातचीत की. साथ ही शिक्षकों से पूछा कि अच्छे से प्रशिक्षण मिल रहा है न? कोई दिक्कत तो नहीं हो रही?
अधिकारियों के साथ आज कर सकते हैं बैठक
केके पाठक सकरी से सीधे घोघरडीहा प्रखंड स्थित सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पहुंचे थे फिर रात में पुनः मधुबनी पहुंच गए. शुक्रवार की सुबह कलुआही प्रखंड अंतर्गत नरार जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान जा सकते हैं. साथ ही जिला मुख्यालय के समाहरणालय या विकास भवन के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
केके पाठक के रात्रि विश्राम को लेकर निजी होटल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. कहा जा रहा है कि डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार की ओर से संयुक्त आदेश निकाला गया है ताकि सक्षमता परीक्षा को लेकर हजारों की संख्या में नाराज शिक्षक पहुंचकर प्रदर्शन न करने लगें.
बता दें कि केके पाठक जिले के दो दिवसीय दौरे के क्रम में कहीं भी जा सकते हैं. इसको लेकर जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय एवं इंटर कॉलेज के व्यवस्थापकों ने पूर्व से ही अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. जिले के अधिसंख्य विद्यालय की व्यवस्था को ठीक कर दिया गया है. जर्जर भवन और पुराने विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ रंग रोगन कर उसे सुसज्जित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- प्रोफेसर की 'गंदी बात'! कहा- 'जरा नकाब हटाओ...', बेतिया में छात्रा ने लगाया आरोप, मां-बेटी ने कूट दिया