Bihar: स्कूल से नदारद रहने वाले करीब 13 हजार शिक्षकों के काटे गए वेतन, कई बर्खास्त
Bihar Teacher's Salary Deduction: बिहार में करीब 13 हजार शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे थे. जानकारी मिलने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है जिस कदम से राज्यपाल नाखुश हैं.
![Bihar: स्कूल से नदारद रहने वाले करीब 13 हजार शिक्षकों के काटे गए वेतन, कई बर्खास्त bihar education department has deducted salary of around 13000 teachers Bihar: स्कूल से नदारद रहने वाले करीब 13 हजार शिक्षकों के काटे गए वेतन, कई बर्खास्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/da185f4674a9a7d17b34c02eaa823a391703851220220490_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पिछले छह महीने में ड्यूटी पर गैरहाजिर पाए गए 12,987 शिक्षकों के वेतन में कटौती की. विभाग ने पिछले छह महीने में विभिन्न शिक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए 39 अन्य शिक्षकों को निलंबित किया जबकि 13 शिक्षकों को बिना मंजूरी के छह महीने से दो साल तक की अवधि के दौरान ड्यूटी पर कथित रूप से अनुपस्थित रहने और शिक्षकों की भर्ती नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन करने के चलते सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.
विभाग के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया, ''पिछले छह महीने (23 दिसंबर तक) में विभाग ने बिना सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के, ड्यूटी पर अनुपस्थित (छह महीने से दो साल की अवधि में) पाए गए 12,987 शिक्षकों के वेतन में कटौती की है.'' उन्होंने बताया, ''131 अन्य शिक्षकों के वेतन में कटौती के लिए भी सिफारिशें की गई हैं. इसके अलावा बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती नियमों के प्रावधानों के कथित उल्लंघन के लिए पिछले छह महीने में 13 शिक्षकों को बर्खास्त भी किया गया है.''
शिक्षा विभाग कर रहा आलोचना का सामना
राज्य का शिक्षा विभाग शिक्षकों को लेकर हाल ही में जारी किए गए अपने परिपत्र को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहा है. बिहार में राजभवन ने 26 दिसंबर को राज्य के मुख्य सचिव को एक औपचारिक संदेश भेजकर हाल ही में शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा शाखा द्वारा पारित 'असंवैधानिक' और 'निरंकुश' आदेश के खिलाफ तुरंत 'सुधारात्मक उपाय' लागू करने को कहा है.
राज्यपाल ने की शिक्षा विभाग की खिंचाई
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा इस तरह के आदेश पारित करना राज्य में शैक्षणिक माहौल को ध्वस्त करने जैसा लग रहा है. बिहार में महागठबंधन सरकार के दोनों सहयोगी दलों के साथ-साथ विपक्षी दल बीजेपी ने परिपत्र को तुरंत वापस लेने की मांग की है. राज्य के शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई कड़े उपाय किए हैं.
य़े भी पढ़ें- JDU Meeting Highlights: 'नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के...', राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद KC त्यागी का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)