Bihar Education Department: बिहार का शिक्षा विभाग लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों या अन्य के खिलाफ तुरंत सख्त एक्शन ले रहा है. सीवान में 100 से अधिक प्रधानाध्यापकों के वेतन कटौती का आदेश आ गया है. अब सीवान में एक्शन देखने को मिला है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से 16 दिसंबर 2024 (सोमवार) को वेतन कटौती के संबंध में एक पत्र जारी हुआ है.


इसकी पुष्टि जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी की है. यह कार्रवाई जिले के दरौंदा, दरौली बसंतपुर और बड़हरिया प्रखंड समेत कुछ इलाकों के प्रधानाध्यापकों पर की गई है. आदेश जारी होने के बाद प्रधानाध्यापकों में हड़कंप मच गया है.


क्या है पूरा मामला?


शिक्षा विभाग की ओर से जिले के करीब सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले बच्चों का अपार कार्ड (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) बनाया जाना था लेकिन सीवान में लापरवाही बरती गई है. ऐसे में 128 प्रधानाध्यापक की लिस्ट आई है जिन्होंने छात्रों का अपार कार्ड नहीं बनवाया है. इसमें दरौंदा के 9, दरौली के 6, बसंतपुर के 11, बड़हरिया के 28 समेत कुल 128 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के नाम शामिल हैं.


तीन दिन का कटेगा वेतन


अब शिक्षा विभाग ने इन प्रधानाध्यापकों के वेतन को काटने का आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग की ओर से जो पत्र जारी हुआ है उसमें यह कहा गया है कि प्रधानाध्यापकों का तीन दिन का वेतन काटा जाएगा. छात्रों का अपार कार्ड बनवाने में भारी लापरवाही प्रधानाध्यापकों की ओर से की गई है जबकि सभी विद्यालयों को शत-प्रतिशत अपार कार्ड बनाने के लिए निर्देश से जारी किया गया था.


जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कहा?


जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह से एबीपी न्यूज़ को फोन पर बताया कि 16 दिसंबर को उनकी ओर से एक पत्र जारी किया गया था. इसमें अपार कार्ड बनवाने में भारी लापरवाही बरतने को लेकर जिले के कुल 128 प्रधानाध्यापकों के वेतन काटने का निर्देश दिया गया है. अगर इस तरह से और भी प्रधानाध्यापक लापरवाही करते पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- पटना में BPSC परीक्षा केंद्र पर हुई थी अधिकारी की मौत, अब परिवार ने सरकार से की ये बड़ी मांग