Bihar Education Department: गोपालगंज में 240 शिक्षकों का कटा वेतन, क्या थी इनकी गलती? शिक्षा विभाग ने बताया
Bihar Teacher News: गोपालगंजा के 1792 स्कूलों की जांच के लिए 230 अधिकारी व कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है. वेतन कटौती के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
Gopalganj News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के सख्त निर्देश के बाद स्कूलों का निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी और कर्मी अलर्ट हो गए हैं. ऐसे में निरीक्षण के दौरान स्कूलों से गायब मिल रहे शिक्षकों पर कार्रवाई भी हो रही है. गोपालगंज में अप्रैल महीने के आंकड़े सामने आए हैं. जिले भर में 240 शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटा गया है. वेतन कटौती के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी स्कूलों की प्रतिदिन जांच की जा रही है. जिले के 1792 स्कूलों की जांच के लिए 230 अधिकारी व कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक निरीक्षी पदाधिकारी या कर्मी को आठ से 10 स्कूल जांच के लिए आवंटित किए गए हैं. रोस्टर के अनुसार स्कूलों की जांच की जानी है. जांच में शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं की जांच कर रिपोर्ट बनाई जा रही है.
विभाग का निर्देश है कि शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की तस्वीर विभाग को भेजी जानी है. इधर जब 15 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी हुई तो सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक मिशन दक्ष का क्लास शुरू हो गया. इसमें विभाग ने निर्देश दिया कि सुबह 8:00 बजे से पहले निरीक्षी पदाधिकारी स्कूलों में पहुंचे. 8:00 बजे शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की तस्वीर खींच कर उसे भेज दें. इस निर्देश के बाद से शुरू हुई जांच में कई शिक्षक स्कूलों से गायब पाए गए जिन पर यह कार्रवाई हुई है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी बोले- निरंतर चलती रहेगी जांच
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के आलोक में स्कूलों की जांच की जा रही है. जांच के लिए 230 अधिकारी लगाए गए हैं. जांच दल की रिपोर्ट के अनुसार 240 शिक्षक अप्रैल माह में गायब पाए गए जिनका वेतन काटते हुए विभागीय कार्रवाई की जा रही है. यह जांच निरंतर चलती रहेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में जारी तीसरे चरण के मतदान के बीच लालू यादव का बड़ा बयान, बढ़ी सियासी हलचल