पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री आरजेडी नेता चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekhar Singh) ने राबड़ी आवास में पहुंची सीबीआई की टीम और राबड़ी देवी (Rabri Devi) से हो रही पूछताछ पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सीबीआई पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनका क्या भरोसा है. कल को जांच एजेंसी के लोग करोड़ों रुपये ले जाएंगे और कहेंगे कि हम लोगों को ये लालू यादव के यहां से मिला है. उन्होंने कहा कि एक बार रेड हुई है? दर्जनों बार रेड हो रही है. ये भारत सरकार का षड्यंत्र है. उनका यही काम है.
‘सीबीआई को ढेला पत्थर के सिवा कुछ नहीं मिला’
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीआई वाले करोड़ों रुपये वहां ले जाएंगे और बोलेंगे कि हां ये ही लालू यादव के यहां से मिला है. आज तक उनको यहां से कुछ भी मिला है क्या? आज तक तो ढेला पत्थर के सिवा कुछ नहीं मिला है. मिट्टी के सिवा कुछ नहीं मिला है. जब षड्यंत्र ही हो रहा है दिल्ली में बैठे नफरत के परियायों का तो कुछ भी हो सकता है. ये कोई नहीं बात थोड़े है. दर्जनों बार दर्जनों ठिकाने पर सीबीआई छापेमारी करने आ चुकी है. आज तक उनको कुछ भी नहीं मिला है. उनको कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. अब आगे रुपये भर के भेज दीजिएगा उनको और वो बोलेंगे कि यही मिला है तो वो फंसाने वाली बात हुई.
केंद्र पर निशाना
आगे उन्होंने बिना नाम लिए केंद्र के एक मंत्री पर निशाना साधा और कहा कि तड़ीपार को पूछिए न कि क्या सही है क्या गलत है. आज वो लोग देश को च रहे. पूंजीपतियों के हाथों देश बिक रहा है. देश को कंगाली की ओर ले जा रहे, लो रोजगार के लिए घूम रहे, ये गलती है या नहीं है. हमलोग इसके खिलाफ हर तरह से लड़ने के लिए तैयार हैं. बता दें कि सोमवार को सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पर पहुंची थी जहां उनसे नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर घंटों तक पूछताछ की गई. इस पर तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कोई घोटाला नहीं हुआ है. जानबूझ कर फंसाने की साजिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राबड़ी देवी से CBI की पूछताछ पर तेजस्वी ने दी पहली प्रतिक्रिया, तमिलनाडु मामले पर भी बोले