Dhirendra Shastri Bihar Visit: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को बिहार में कथा करने के लिए आ रहे हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दौरे को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. सत्तापक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग तेज हो गई है. एक तरफ जहां बजरंग दल, वीएचपी और आरएसएस जैसे हिंदूवादी संगठन उनकी कथा को लेकर जोर शोर से तैयारियों में लग गए हैं वहीं सत्तापक्ष भी शास्त्री को बिहार में घुसने से रोकने की तैयारियों में लग गया है.


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच हुई जुबानी जंग के बाद अब बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने बागेश्वर धाम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि नफरत पैदा करने की अगर कोशिश की जायेगी तो जिस तरह आडवाणी को गिरफ्तार किया गया था उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री को भी गिरफ्तार किया जायेगा.


'धीरेंद्र शास्त्री यदि कोई गंदा काम करने आएंगे तो...'
राजद द्वारा किशनगंज में आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में शामिल होने पहुंचे शिक्षामंत्री चंद्रशेखर से जब कहा गया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को चुनौती दी है तो इस पर उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह क्या कहते है इससे उन्हें कोई लेना देना नही है, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री अगर नफरत पैदा करने की कोशिश करेंगे तो जिस तरह  आडवाणी जेल गए थे उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा की अगर धीरेंद्र शास्त्री कोई गंदा काम करने आयेंगे तो बिहार इसकी इजाजत नहीं देगा.


13 मई को बिहार आ रहे हैं बागेश्वर बाबा
बता दें कि पटना से करीब 25 किलो मीटर दूर नौबतपुर में 13 से 17 मई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचन करने जा रहे हैं.  पंडित शास्त्री के कार्यक्रम में हजारों लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है. वह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.


यह भी पढ़ें: Amit Shah News: बिहार के दरभंगा में गृह मंत्री अमित शाह पर नालसी केस दर्ज, कर्नाटक चुनाव से जुड़ा है पूरा मामला