पटना: सीमांचल के कई सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को हो रही छुट्टी ने काफी विवाद पैदा किया था. कुछ महीने पहले एक लिस्ट भी आई थी जहां शुक्रवार को छुट्टी हो रही थी. इस मामले में तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने जांच के भी आदेश दिए थे. अब महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इस मामले में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार को चंद्रशेखर ने कहा कि पूरे बिहार में एक नियम एक कानून चलेगा जो पूरे देश में चल रहा है. रविवार की छुट्टी है और वही चलेगा.
इधर, बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा सरकारी स्कूलों के लिए स्थापित कक्षा सात के प्रश्न पत्र में दावा किया गया है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक अलग देश है. छात्रों से परीक्षा में यह प्रश्न पूछा गया कि पांच देशों- चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है. ये प्रश्न पत्र बीते मंगलवार को जमकर वायरल हुआ. इसको लेकर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिसने भी ये गलती की है, चाहे वो वरिष्ठ पदाधिकारी ही क्यों न हो इसे चूक नहीं माना जाएगा. जांच होगी और कार्रवाई होगी. डीएम को जांच के लिए कहा गया है.
सवाल सुनकर बीजेपी पर किया हमला
आगे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि ये जानबूझकर किया गया है. इसके बावजूद भी जाने में या अनजाने में गलती हुई हो तो भी कार्रवाई होगी. एक सवाल पर कि बीजेपी आरोप लगा रही है इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री किस पार्टी के हैं? क्या तक्षशिला बिहार में है? प्रधानमंत्री को जब ज्ञान नहीं है, तक्षशिला को विक्रमशिला में मिला दिया. इसलिए ये चूक है, गलती है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कौन रच रहा साजिश? VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी करेंगे पर्दाफाश