पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) ने कुछ महीने पहले रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की कुछ पंक्तियों को लेकर विवादित बयान दिया था. इसको लेकर लगातार वे अपने बयानों पर टिके रहे. मंगलवार को बिहार बजट सत्र के दूसरे दिन उन्होंने फिर रामचरितमानस पर ज्ञान बांटने वालों को चुनौती दी है. वह बहस करने के लिए भी तैयार हैं.


अभी दर्जनों पंक्तियों पर सवाल उठाना बाकी


शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरितमानस पर जो उन्होंने कहा है वही सत्य है. ज्ञान बांटने वालों को चुनौती देते हुए कहा कि बहस कर लें. रामचरितमानस में जो कचरा है उसको हटाया जाए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि दो पंक्तियों पर ही उन्होंने अब तक सवाल उठाया था. अभी दर्जनों पंक्तियों पर सवाल उठाना बाकी है.


विधानसभा में उठाया जाए मुद्दा


शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में हैसियत तक की बात कर दी. चंद्रशेखर ने कहा कि किसी की हैसियत है तो विधानसभा में यह मुद्दा कोई उठाए. वह जवाब देंगे. रामचरितमानस में हजारों श्लोक हैं. दर्जनों में गड़बड़ी है. इन सब को हटाया जाए. जो आपत्तिजनक है उसको रेखांकित कर रहा हूं. जाति के नाम पर अपमानित करना बंद करो.


अपने बयान पर अडिग हैं मंत्री


बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने, समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था. यह भी कहा था कि यह दलित-पिछड़ों को पढ़ने, आगे बढ़ने से रोकता है. आज भी बयान पर कायम हैं. कुछ नया भी बोले हैं. जेडीयू ने कार्रवाई की मांग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ. आरजेडी भी चंद्रशेखर के साथ खड़ी है. यह मुद्दा बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों तक उठा. लगातार चंद्रशेखर रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. कई बार वह कह चुके हैं कि वह आगे भी बोलते रहेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'ये बिहार का दुर्भाग्य है...', नीतीश कुमार और ललन सिंह का नाम लेकर फिर बरसे RCP सिंह