Bihar: ‘शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार’, रामचरितमानस वाले विवाद के बीच शिक्षा मंत्री का नया नारा, जानें अब क्या कहा
Bihar Education Minister: सोमवार को शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया है. फिलहाल वह रामचरितमानस वाले बयान को लेकर विवादों से घिरे हैं.
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह (Bihar Education Minister) ने रामचरितमानस को नफरती ग्रंथ बता दिया जिस पर महाभारत जारी है. उनके बयान पर बीजेपी समेत सनातनियों ने भारी हमला बोला. इधर, शिक्षा मंत्री ने साफ कह दिया कि वो अपने बयान से किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे. सोमवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए एक नया नारा बुलंद किया है. बिहार में सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढाचें का आकलन होगा. इस पर चंद्रशेखर सिंह ने पोस्ट डाला है.
बिहार के सरकारी स्कूलों में सर्वे को लेकर बोले शिक्षा मंत्री
ट्विटर पर शिक्षा मंत्री द्वारा कुछ ही शब्दों में ट्वीट है. उन्होंने लिखा कि “बुनियादी संसाधन उचित पाठन शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार. उन्होंने जो पोस्ट किया है उसमें बिहार के सरकारी स्कूलों में सर्वे होने के कार्यों के बारे में जानकारी है. शिक्षा मंत्री ने इस स्कूलों में सर्वे कराने का जिम्मा ए.एन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज को दिया है. इस मॉडल में कई चीजें प्रस्तावित हैं जिसमें आवासीय विद्यालय की स्थापना, उन्नयन और नवीयन की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा. इसके लिए विभाग हर जिले में दो से तीन बेहतर स्कूलों का आकलन करेंगे जिसमें भवन, भूमि सहित बाकी सुविधा उपलब्ध हैं. इसके हिसाब से निर्णय लिया जाएगा. सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधा के लिए ये कार्य किया जाएगा.
बुनियादी संसाधन
— Prof. Chandra Shekhar (@ProfShekharRJD) January 16, 2023
उचित पाठन
शिक्षित बिहार , तेजस्वी बिहार ! pic.twitter.com/tTFuE7EdNc
रामचरितमानस विवाद पर हैं घिरे
बता दें कि चंद्रशेखर सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं. रामचरितमानस को उन्होंने नालंदा के एक छात्रों के कार्यक्रम में नफरती फैलाने वाली किताब बताई थी. उनका कहना था कि इसमें निचली जाति के लोगों को शिक्षा नहीं प्रदान करने की बात कही गई है. साथ ही उनको कई तरह की गालियां दी गई है. इसी पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया. जगह जगह उनके बयान के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. उनसे माफी मांगने के लिए कहा जा रहा, लेकिन शिक्षा मंत्री अपने बयान पर कायम हैं. वहीं बिहार आरजेडी का भी उनको समर्थन मिला है. जेडीयू हालांकि इस मामले में उनके साथ नहीं है.
यह भी पढ़ें- Newly Married Girl Death: आरा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वाले बोले- ससुरालवालों ने बेटी को गला दबाकर मारा