पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह (Bihar Education Minister Controversy) के बयान पर जेडीयू आरजेडी की राय बिल्कुल अलग है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कैबिनेट की बैठक में शिक्षा मंत्री की जमकर क्लास लगाई है. कहा था कि क्या क्या बोलते रहते हैं. काम पर ध्यान दीजिए. अब शनिवार को जेडीयू नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि जेडीयू पार्टी सभी धर्म और धर्मों को मानने वाले लोगों का सम्मान करती है. शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है आरजेडी के नेतृत्व को निर्णय लेना है.


‘जेडीयू पार्टी सभी धर्मों के ग्रंथों का सम्मान करती है’


ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू का स्पष्ट मानना है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. सभी धर्म को मानने वाले लोगों का सम्मान करते हैं. इसके साथ ही सभी धर्मों के ग्रंथों का भी सम्मान करते हैं. इसलिए इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा. बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर आरजेडी के नेतृत्व को ही निर्णय लेना है. राष्ट्रीय जनता दल का नेतृत्व सक्षम है. वो ही इस पर निर्णय लेगा. हमारा स्टैंड स्पष्ट है कि हम सभी का सम्मान करते हैं. कुल मिलाकर नीतीश कुमार के बाद ललन सिंह के बाद जेडीयू के दूसरे बड़े नेता इस बयान पर आरजेडी के साथ नहीं हैं.


नीतीश कुमार ने लगाई है फटकार


उधर, आरजेडी के तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह समेत कई नेता शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के साथ खड़े हैं. हालांकि कुछ आरजेडी विधायक हैं जिन्होंने शिक्षा मंत्री के बयान को गलत बताया है. सबका कहना है कि किसी भी धर्म के ग्रंथ को लेकर ऐसी टिप्पणी करना सही नहीं है. शुक्रवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई थी. वहां भी शिक्षा मंत्री को जमकर फटकार लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आप क्या क्या बयान देते रहते हैं. आपको सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए न कि इस तरह की बयानबाजी करनी चाहिए. 


यह भी पढ़ें- Bihar Saree Market: सूरत को भी पीछे छोड़ रहा नालंदा का साड़ी मंडी, डिजाइन देखकर कहेंगे वाह, रेट जानने के लिए पढ़ें खबर