Education Minister Sunil Kumar: बिहार के स्कूलों में पदस्थापित अतिथि शिक्षकों को पदमुक्त किए जाने को लेकर आए दिन बवाल हो रहे हैं, तो अब उसको लेकर शिक्षा मंत्री सुनिल कुमार ने साफ तौर पर कह दिया है कि पुनर्बहाली के कोई प्रावधान अभी नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सीएम से बात करके कोई रास्ता निकाला जाएगा.
'अधिकारियों से सलाह लेकर होगी आगे कार्रवाई'
अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के मिलने पर उन्होंने कहा कि उनकी मांग सुनी गई है. अधिकारियों से सलाह लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई रास्ता निकलेगा तो सीएम से सलाह मशविरा करके आगे फैसला लिया जायेगा. वहीं सक्षमता परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि अभी काउंसलिंग पूरी नहीं हुई है, लेकिन हम फीडबैक ले रहे हैं. दो-तीन प्रतिशत का ही खराब हो सकता है. वह भी टेक्निकल समस्या से खराब हुआ है. काउंसलिंग पूरी होने के बाद देखा जाएगा. क्या करना है.
वहीं बांग्लादेश में हुए बवाल को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बांग्लादेश हमारा पड़ोसी मुल्क है. बांग्लादेश में जो हिंसात्मक घटना हुई है, वह सही नहीं है. .उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने सभी चीजों को लेकर प्रेस को बताया है कि बिहार में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन भी सजग है, क्योंकि बांग्लादेश हमारे देश के साथ-साथ हमारे राज्य से भी सटा हुआ है. वैसे केंद्र सरकार इन सभी मामलों को देख रही है.
तेजस्वी यादव के चार्जशीट पर क्या बोले मंत्री?
वहीं, तेजस्वी यादव समेत 11 आरोपियों पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले पर ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस देश में जो भी जांच एजेंसियां हैं, वह कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. जांच एजेंसियां कोई भी कार्रवाई करती हैं तो यह उनके और कोर्ट के बीच का मामला है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए बंगाल चिंता का विषय, बिहार नहीं', मंत्री नीरज बबलू का बड़ा बयान