शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी; छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया लगभग पूरी, शिक्षा मंत्री ने कहा- जल्द शुरू होगी 7वें फेज की बहाली
Bihar Teacher Reinstatement: छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद 7वें फेज की बहाली प्रारंभ की जाएगी. इसके लिए सभी जिलों से रिक्तियां मांगी गई हैं.
पटना: बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों (Bihar Teacher Reinstatement) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य में हो रहे छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी होने के कगार पर है. इसके पूरा होते ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जिसके लिए सभी जिलों से रिक्तियां मांगी गई हैं और उसके अनुरूप जल्द ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. उक्त जानकारी मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने दी.
विजय कुमार चौधरी ने बताया कि कहा कि छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी होने के कगार पर है. इसके पूरा होते ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. सभी जिलों से रिक्तियां मांगी गई हैं और उसके अनुरूप हम जल्द ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेंगे. वहीं, मंत्री ने समस्तीपुर जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की आत्महत्या के संदर्भ में कहा कि यह घटना हमारे ही क्षेत्र की है जो काफी दुखद एवं सभी के लिए पीड़ादायक है. पुलिस एवं एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच का अंतिम प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद ही कुछ बोलना उचित होगा.
ये भी पढ़ें- BJP की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर CM नीतीश ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- सिर्फ नियम बना देने से कुछ नहीं होगा
JDU के जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए दो मंत्री
बता दें कि जेडीयू के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता तक जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होती है. इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में संसदीय कार्य एवं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह शामिल हुईं. इस दौरान मंत्री ने आम कार्यकर्ताओं एवं लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निराकरण किया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया.
राशन कार्ड रद्द होना एक सतत प्रक्रिया
इस दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने राशन कार्ड रद्द किए जाने के संबंध में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है. इस संदर्भ में जिलाधिकारियों को पत्र भेजे जाते रहे हैं. जो लोग तीन माह से लगातार अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं, नौकरी में हैं, आयकर रिटर्न भरते हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके नाम राशन कार्ड से हटाए जाते हैं. जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्यालय उपाध्यक्ष डाॅ. नवीन आर्य चन्द्रवंशी, मुख्यालय महासचिव अरूण कुमार सिंह, मुख्यालय सचिव वासुदेव कुशवाहा भी उपस्थित थे.