Bihar Education News: IIM बोधगया में मैनेजमेंट की पढ़ाई हुई शुरू, 18 राज्यों से 72 छात्रों ने कराया दाखिला
नए सत्र से पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स शुरू हो गई है. फाउंडेशन तीन साल और शेष 2 सालों में कोर्स मैनेजमेंट व सोशल साइंस का हिस्सा है. यह पढ़ाई 5 वर्षों की होगी.
![Bihar Education News: IIM बोधगया में मैनेजमेंट की पढ़ाई हुई शुरू, 18 राज्यों से 72 छात्रों ने कराया दाखिला Bihar Education News: Management studies started in IIM Bodh Gaya, 72 students from 18 states got admission ann Bihar Education News: IIM बोधगया में मैनेजमेंट की पढ़ाई हुई शुरू, 18 राज्यों से 72 छात्रों ने कराया दाखिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/5395a0d6c9895527e0c0639c5cb0d27e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) बोधगया में इंटर के बाद भी छात्र प्रबंधन की पढ़ाई कर सकते हैं. नए सत्र से पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स शुरू हो गई है. इस पहले बैच में 18 राज्यों के 72 छात्रों ने दाखिला लिया है. पांच साल के इस इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में इंटर पास करने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाना है. इंटीग्रेटेड प्रोग्राम का फाउंडेशन तीन साल और शेष 2 सालों में कोर्स मैनेजमेंट व सोशल साइंस का हिस्सा है. यह पढ़ाई 5 वर्षों की होगी जो एमबीए की डिग्री के बराबर होगी.
क्या है नामांकन के लिए प्रक्रिया?
यह जान लें कि फाउंडेशन के दौरान स्टूडेंट्स को मैथ्स, इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, लिटरेचर, फाइन आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई कराई जाती है. दो साल पूरे होने पर स्टूडेंट्स को एक सोशल इंटर्नशिप करनी होती है. इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती है.
बोधगया IIM देशभर में तीसरा संस्थान जहां इसकी पढ़ाई
एंट्रेंस एग्जाम में एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश प्रोफिशिएंसी और मैथ्स से सवाल पूछे जाते हैं. टेस्ट में सफल होने के बाद आपको लिखित दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद एडमिशन लिया जाएगा. इसके साथ ही बता दें कि बोधगया आईआईएम देशभर में तीसरा संस्थान होगा, जहां इसकी पढ़ाई शुरू होगी. कोर्स पूरा करने के बाद इसकी डिग्री एमबीए की डिग्री के समतुल्य होगी.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Birthday: लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन, पढ़ें तेज प्रताप ने बधाई में क्या लिखा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)