आरा: बिहार के आरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में सोमवार की देर रात गाली-गलौज करने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक को सीने में गोली दाहिने तरफ मारी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इधर, घटना की सूचना पाकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
हंसी-मजाक के दौरान दे रहे थे गाली
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महुली गांव निवासी स्व. आसपूरण सिंह का 47 साल का बेटा अजय कुमार सिंह है. बुजुर्ग के चचेरे भाई रविनाथ सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवक उसके भतीजे अमित कुमार को लगभग पांच दिनों से हंसी-मजाक के दौरान गंदी गालियां दे रहे थे. इस वजह से सोमवार की सुबह मामूली विवाद हुई थी. इसी क्रम में बीती रात बुजुर्ग अपने बेटे के साथ घर की छत पर सोया था.
गांव के छह युवकों पर लगाया आरोप
इस बीच उक्त युवक नशे में धुत होकर घर के दरवाजे पर आ धमकाे और गाली-गलौज करने लगे. ऐसे में अजय बाहर निकले, जिनकी हत्या कर दी गई. बुजुर्ग के बेटे अमित कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, विरोध करने पर मारपीट की गई. इस पूरे मामले में उसने गांव के ही छह युवकों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
ऐसे में पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें -
महिला की मौत के बाद शव को सड़क पर छोड़ कर भागा ऑटो चालक, अकेला पति मदद की देखता रहा राह
Pappu Yadav Arrested: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव 'गिरफ्तार', लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का है आरोप