कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में शनिवार को बुजुर्ग महिला की डायन होने के आरोप में हत्या कर दी गई. घटना जिले के बारसोई अनुमंडल के आजमनगर थाना क्षेत्र के पलसा गांव की है. जानकारी अनुसार बुजुर्ग महिला दिन के करीब नौ बजे खेत में मखाना चुनने जा रही थी. इसी दौरान उसे डायन बताकर उसके पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान पलसा डोहा के मुसहरी टोला निवासी दूधिया देवी के रूप में की गई है. वहीं, आरोपी भी उक्त टोला निवासी 40 वर्षीय बेचन ऋषि बताया गया है.


पहले भी करता था मारपीट


घटना के संबंध मृतका के पति राजू ऋषि ने बताया कि इससे पहले भी कई बार लड़ाई हुई है. पड़ोसी अक्सर महिला को डायन बताकर घर में घुसकर मारपीट करता था. इसी क्रम में शनिवार की सुबह उसकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा आजमनगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर आजमनगर पुलिस घटनास्थल पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.


वहीं, घटना की सूचना पाकर डीएसपी प्रेमनाथ राम खुद घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटे दिखाई दिए. डीएसपी प्रेमनाथ राम ने बताया कि पलसा गांव के ग्रामीणों ने दूरभाष पर बताया कि गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. सूचना पाकर घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचा, तो पता चला कि राजू ऋषि की पत्नी 55 वर्षीय दूधिया देवी की हत्या की गई है. वो गांव के निकट मखाना खेत में कई महिलाओं के साथ काम करने जा रही थी.


पहले से ही घात लगाकर बैठा था आरोपी 


इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी बेचन ऋषि द्वारा कुल्हाड़ी से उसके सिर पर दो बार वार कर दिया गया, जिससे दुधिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया गया है साथ ही फरार बेचन ऋषि की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Jobs: महिला एवं बाल विकास निगम ने 213 काउंसलर पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें आवेदन


Durga Puja 2021: जहानाबाद के पूजा पंडालों में अंतिम दिन उमड़ी भीड़, कई जगह कोरोना के टीका की भी थी व्यवस्था