बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में 1066 उम्मीदवार, 319 पर दर्ज हैं अपराध
प्रथम चरण चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों के जांच और नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 1,066 उम्मीदवार रह गए हैं.
![बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में 1066 उम्मीदवार, 319 पर दर्ज हैं अपराध Bihar Election: 1066 candidates in fray for first phase, Crimes are recorded on 319 बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में 1066 उम्मीदवार, 319 पर दर्ज हैं अपराध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02175139/Bihar-election-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 319 प्रत्याशी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों के जांच और नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 1,066 उम्मीदवार रह गए हैं. इनमें से 319 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
संजय कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले मतदान के लिए अबतक 340 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
तीसरे चरण के लिए अबतक 19 नामांकन
तीसरे चरण के लिए 78 विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए भी नामांकनपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है और अब तक 19 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन से पहले निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
चिराग ने कहा- नीतीश कुमार का सत्ता से बेदखल होना जरूरी, अब हठधर्मिता पर आ गए हैं मुख्यमंत्री
बिहार: भोजपुरी गायक ने भागकर की शादी, फिर एसपी के पास पहुंच कर सुरक्षा की लगाई गुहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)