पटना: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के 94 सीटों पर होने वाले चुनाव में कुल 1510 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को होना है. राज्य के एक निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव में 1510 प्रत्याशियों समेत तेजस्वी-तेज प्रताप और नीतीश सरकार के 4 मंत्रियों की भी साख दांव पर है.
दूसरे चरण में 94 सीटों पर होगा मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से दूसरे चरण के तहत तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होना है. उन्होंने बताया कि 46 उम्मीदवारों ने सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, जिसके बाद दूसरे चरण के लिये अब कुल 1510 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
महराजगंज से हैं सबसे अधिक उम्मीदवार
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में कुल 1698 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, लेकिन आयोग द्वारा 188 उम्मीदवारों के कागजात अमान्य पाए जाने के बाद 1510 उम्मीदवार बचे थे. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार उम्मीदवार हैं जबकि महाराजगंज में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पहले चरण में 1066 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र वापस लेने के बाद कुल 1066 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होने वाले हैं जबकि मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.