बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपनियन पोल में मतदाताओं का मन टटोलने की कोशिश की गई है. इस सर्वे में हमने जनता से भी जानने की कोशिश की है कि उनके लिए इस चुनाव का सबसे अहम मुद्दा क्या है.


इस सवाल के जवाब में 52% लोगों ने माना है कि उनके लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. वहीं भ्रष्टाचार को 11% , सड़क-बिजली को 10% और शिक्षा को 8%  लोगों ने सबसे बड़ा मुद्दा माना है.


बिहार में फिर बन सकती है एनडीए की सरकार 
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपनियन पोल के मुताबिक बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक  नीतीश+ के खाते में 135-159 सीट, लालू+ को 77-98 सीट और एलजेपी को 1-5 सीट मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं.


एबीपी न्यूज़-सीवोटर ओपियिन पोल के मुताबिक बिहार की कुल 243 सीटों में वोट प्रतिशत की बात करें तो नीतीश+ के खाते में 43% वोट, लालू+ को 35 % वोट, चिराग पासवान की एलजेपी को 4% वोट और 18% वोट अन्य के खाते में जा सकता है.


बता दें बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को और तीसरे चरण का सात नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.


(नोट- इस ओपिनियन पोल में बिहार के सभी 243 सीटों पर कुल 30 हजार 678 लोगों से बातचीत की गई है. सर्वे 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच किया गया.)