बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. सभी की दिलचस्पी यह जानने में कि आखिर इस बार बिहार की जनता सत्ता किसे सौंपेगी. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपनियन पोल में मतदाताओं का मन टटोलने की कोशिश की गई है. बात अगर सीमांचल की करें तो यहां एनडीए आगे है लेकिन महागठबंधन बहुत पीछे नहीं है. सर्वे में यह भी निकल कर आया की महागठबंधन सीमांचल में वोट शेयर के मामले में आगे है लेकिन उसे सीटे एनडीए से कम मिल रही हैं.
किसको कितनी सीटें मिलेंगी
सीमांचल में एनडीए को 11 से 15 सीटें मिल सकती हैं. जबकि महागठबंधन के खाते में आठ से 11 सीटें आ सकती हैं. वहीं अन्य 1-1 सीटें मिल सकती हैं.
किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिलेंगे
वोट प्रतिशत की बात करें तो सीमांचल में महागठबंधन के खाते में सबसे ज्यादा 46% वोट मिल सकते हैं. वहीं एनडीए को 28% वोट मिल सकते हैं. वहीं एलजेपी को 4% और अन्य के खाते में 22%
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को और तीसरे चरण का सात नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.
(नोट- इस ओपिनियन पोल में बिहार के सभी 243 सीटों पर कुल 30 हजार 678 लोगों से बातचीत की गई है. सर्वे 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच किया गया.)