नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट रविवार को जारी कर दी है. बीजेपी ने दूसरे चरण के मतदान के लिए 46 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इसी के साथ पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों के नामों की भी घोषणा कर दी है.


बता दें दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे.एनडीए में जदयू को 122, बीजेपी को 121 सीट मिली हैं.



बात दें बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को पार्टी हेडक्वार्टर में हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे.  बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी.



इनमें से जदयू ने अपने खाते से हम पार्टी को 7 सीटें दी हैं, जबकि अब बीजेपी ने VIP को 11 सीटें दी हैं. यह पहली बार है जब सीट शेयरिंग में बीजेपी को बिहार में जेडीयू से ज्यादा विधानसभा सीटें मिली हैं.


पीएम मोदी सहित ये नेता होंगे स्टार प्रचारक
बीजेपी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी CM योगी, देवेंद्र फड़नवीस और अन्य नेता इस सूची में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


बिहार: बैंक में पैसे जमा करने गई महिला के साथ गैंगरेप, हालत नाज़ुक, दरिंदों ने पीड़िता के पांच साल के बेटे की कर दी हत्या