एक्सप्लोरर
Advertisement
Bihar Chunav, ABP-CVoter Exit Poll LIVE: बिहार में किसी को भी बहुमत नहीं, महागठबंधन के अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान
ABP-CVoter Bihar Election 2020 Exit Poll Results LIVE Updates: एनडीए और महागठबंधन दोनों का दावा है कि बिहार में सरकार उन्हीं की बनेगी. इन दावों के बीच एबीपी न्यूज़ आपको Exit Poll में बता रहा है कि आखिर बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा? पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
ABP-CVoter Bihar Exit Poll Results LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म होते ही सभी 243 सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी. पहले, दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है और तीसरे चरण की 78 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. ऐसे में एबीपी न्यूज़ चुनाव नतीजों से पहले अपने दर्शकों और पाठकों के लिए एग्जिट पोल लेकर आया है.
बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों में 38 अनुसूचित वर्ग के लिए रिजर्व हैं तो दो सीटें अनुसूचित जनजाति(एसटी) के लिए आरक्षित हैं. बिहार में कुल 7,29,27,396 मतदाता हैं. जिसमें से 1,60,410 सर्विस वोटर्स हैं.
बिहार में पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान हुआ और दस नवंबर को नतीजे आएंगे.
21:08 PM (IST) • 07 Nov 2020
कई चुनाव में सटीक एग्जिट पोल करने वाले टुडेज चाणक्य ने इस बार बिहार में महागठबंधन को भारी भरकम सीटें दी हैं. न्यूज़ 18 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में महागठबंधन भारी बहुमत के साथ जीतता दिखाई दे रहा है. इस एग्ज़िट पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 169-191 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए 44-56 सीटों पर ही सिमटता नज़र आ रहा है. अन्य पार्टियां 4 से 12 सीटें जीत सकती हैं.
20:52 PM (IST) • 07 Nov 2020
बिहार चुनाव को लेकर न्यूज़ 18 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में महागठबंधन भारी बहुमत के साथ जीतता दिखाई दे रहा है. इस एग्ज़िट पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 169-191 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए 44-56 सीटों पर ही सिमटती नज़र आ रही है. अन्य पार्टियां 4 से 12 सीटें जीत सकती हैं.
20:35 PM (IST) • 07 Nov 2020
Bihar Exit Poll LIVE: बिहार चुनाव में इस बार जनता तेजस्वी को पसंद कर रही है और उनके नेतृत्व में लड़े गए चुनाव में महागठबंधन के लिए अच्छी खबर आती दिख रही है. बिहार की 243 सीटों में से महागठबंधन आगे निकलता दिख रहा है. इस बार महागठबंधन में आरजेडी को 81-89 सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस को 21-39 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा लेफ्ट के खाते में 6-13 सीटों के जाने का अनुमान है. कुल मिलाकर महागठबंधन को देखें तो इस चुनाव में 108-131 सीटें मिलती दिख रही हैं और सत्ताधारी एनडीए के मुकाबले आगे दिख रहा है. एनडीए को इस चुनाव में 104-128 सीटें मिलती दिख रही हैं और ये महागठबंधन से पिछड़ता नजर आ रहा है.
20:20 PM (IST) • 07 Nov 2020
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल में बिहार में किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. लेकिन आंकड़े इस बात के संकेत दे रहे हैं कि महागठबंधन के अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान है. तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में भी इस बात के इशारे मिल रहे हैं कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन के बनाने के ज्यादा आसार हैं.
20:15 PM (IST) • 07 Nov 2020
Bihar Exit Poll LIVE:सी-वोटर के अध्यक्ष यशवंत देशमुख का कहना है कि एलजेपी ने भी एनडीए का नुकसान किया है. देशमुख ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जहां महागठबंधन और जेडीयू के उम्मीदवार आमने-सामने थे वहां महागठबंधन को 39 फीसदी वोट मिल रहे हैं जबकि जेडीयू को 34 फीसदी मत मिल रहे हैं. जबकि जहां बीजेपी और महागठबंधन के बीच टक्कर है वहां बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं जबकि महागठबंधन को 36 फीसदी वोट मिल रहे हैं. सीधे तौर पर देशमुख का कहना है कि एनडीए के बुरा प्रदर्शन करने में जेडीयू का हाथ ज्यादा है. चुनाव विश्लेषक अभय कुमार दूबे का कहना है कि नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा था और इससे बीजेपी को भी नुकसान सहना पड़ा है.
Load More
Tags :
Bihar Elections News Bihar Vidhan Sabha Chunav ABP CVoter Exit Poll Bihar Assembly Elections 2020 Exit Poll Latest News Exit Poll Results 2020 Bihar Elections 2020 Exit Poll Bihar Elections Exit Poll Bihar Exit Poll Bihar Exit Poll 2020 Bihar Election Exit Poll Bihar Elections 2020 Bihar Electionsहिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion