पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां जीत का दम भर रही हैं. बिहार के जलसंसाधन मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि नीतीश सरकार ने सात निश्चय का जो वादा किया था उसे पूरा किया है. हम सरकार के काम पर वोट मांगेंगे.

उन्होंने कहा कि लोगों को लगता था कि कोरोनाकाल में मजदूरों के पलायन से सरकार पेशान हो जाएगी लेकन हमने सबको क्वारन्टीन किया. बीमारी को रोका. बाहर से आए मजदूरों को उनके काम के नेचर के हिसाब से यहीं पर रोजगार मिले इसके लिए भी काम होगा.

बिहार जलसंसाधन मंत्री सजय झा ने कहा, '2010 में हम 206 सीटें जीते थे. तीर- धनुष के चक्कर में कुछ कम हो गया नहीं तो और ज्यादा जीतते.' उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में सबसे बड़ी वर्चुअल रैली हमने की है. नीतीश कुमार का भाषण सबसे ज्यादा सुना गया. संजय झा ने लालू यादव के कार्यकाल से तुलना करते हुए कहा कि 15 साल पहले हर होली, दिवाली पर बवाल होता था. पिछले 15 साल में हमने एक भी नरसंहार नहीं होने दिया है. बिहार में राजा जागता रहा, प्रजा सोती रही.

इससे पहले प्रेस को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा, '2005 के पहले 15 सालों में मात्र 2.65 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता का उपयोग हुआ था, वही नीतीश जी के 15 सालों में 17 लाख हेक्टेयर से ज्यादा ज़मीनों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए रीस्टोरेशन का काम हुआ है. 4.06 लाख हेक्टेयर ज़मीन तक नए तरीकों से पानी पहुंचाया गया है. सात निश्चय के दूसरे चरण में हर खेत में सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे. ये हमारा संकल्प है.'



बिहार की खेती के बारे में उन्होंने कहा, 'हम तीन कृषि रोड मैप लेकर आए. पहला 2007 से 2012 चला, दूसरा 2012 से 2017 चला, तीसरा 2017 से 2022 अभी कृषि रोड मैप चल रहा है. 5 वर्षों में बिहार भारत में गेहूं और चावल उत्पादन में छठे पायदान पर है, मक्का उत्पादन में तीसरा, व सब्जी उत्पादन में भी तीसरा है'.